केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, कहा- हिमाचल प्रदेश में प्रत्येक सीट पर आप की जमानत जब्त हो जाएगी
भाजपा की जनसभा से इतर यहां मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्थान पर उन्हें (ठाकुर को) मुख्यमंत्री बनाये जाने की योजना के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दावे से जुड़े एक सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया.
शिमला: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने शनिवार को यहां कहा कि ‘उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तरह ही’ हिमाचल प्रदेश (Himachal Patel) में भी सभी सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) की जमानत जब्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यद्यपि भाजपा (BJP) को हिमाचल प्रदेश में आप या कांग्रेस (Congress) से कोई चुनौती नहीं है, लेकिन यह प्रत्येक चुनाव को गम्भीरता से लेगी और पिछले चुनाव परिणामों की तुलना में बेहतर करने का प्रयास करेगी. हिमाचल प्रदेश में CM जयराम को हटाकर अनुराग ठाकुर को मुख्यमंत्री बनाना चाहती है भाजपा: मनीष सिसोदिया
भाजपा की जनसभा से इतर यहां मीडिया से बातचीत के दौरान ठाकुर ने राज्य के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के स्थान पर उन्हें (ठाकुर को) मुख्यमंत्री बनाये जाने की योजना के संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के दावे से जुड़े एक सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इसके बजाय आरोप लगाया कि आप नेताओं ने रोडशो के दौरान लोगों से मुलाकात नहीं की और राज्य की जनता कभी नहीं माफ करेगी.
आप के राज्य प्रमुख अनुप केसरी के पार्टी छोड़कर शुक्रवार को भाजपा में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने कहा कि केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी (आप) अपने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष के पाला बदलने को लेकर निराधार आरोप लगा रही है. ठाकुर ने कहा कि आप के कई और नेता भाजपा में शामिल होने के लिये कतार में हैं. हालांकि, उन्होंने किसी का नाम लेने से परहेज किया.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)