आम आदमी पार्टी ने भाजपा को अपना महापौर उम्मीदवार उतारने की चुनौती दी
\Election Results (Photo: PTI)

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर : आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने शनिवार को दावा किया कि भाजपा दिल्ली के महापौर पद के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करेगी. ‘आप’ ने भाजपा को चुनौती दी कि वह दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के शीर्ष पद के लिए अपना उम्मीदवार उतारे.

‘आप’ के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने प्रेसवार्ता में दावा किया कि भाजपा का कहना है कि वह महापौर पद के लिए कोई उम्मीदवार नहीं खड़ा करेगी. चड्ढा ने कहा, ‘‘हमने सुना है कि भाजपा महापौर पद के लिए एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. उन्हें किस बात का डर है कि वे अपना उम्मीदवार नहीं उतार रहे हैं?’’ यह भी पढ़ें : Bihar: ईंट भट्ठे हादसे में पीएम के बाद CM नीतीश ने भी की मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा

आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को महापौर और उपमहापौर समेत एमसीडी के विभिन्न पदों के लिए अपने छह उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया था, जिसमें महापौर पद के लिए शैली ऑबेरॉय का नाम सामने आया है. उल्लेखनीय है कि सात दिसंबर को ‘आप’ ने एमसीडी की 250 में से 134 सीट पर जीत हासिल करके भाजपा के 15 साल तक चले शासन पर विराम लगा दिया था.