देश की खबरें | राजस्थान के करौली जिले में एक युवती अपने घर में मृत मिली, हत्या का संदेह

जयपुर, 18 जुलाई राजस्थान के करौली जिले में शुक्रवार को 20 वर्षीय एक लड़की अपने घर में मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना टोडाभीम के पाड़ला गांव में हुई जहां अंतिमा मीणा खाना बना रही थी और उसकी मां किसी काम से घर से बाहर गई थी और जब वह लौटी तो उसने उसे सिर पर चोट के साथ बेहोशी की हालत में पाया।

इसने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया गया है।

पुलिस ने बताया मृतका की मां को एक ऐसे व्यक्ति पर शक है जो उससे शादी करना चाहता था।

इसने बताया कि "युवती खाना बना रही थी, तभी आरोपी घर में घुस आया और उस पर किसी वस्तु से वार कर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।"

पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आरोपी की तलाश की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)