देश की खबरें | दिल्ली के नांगल ठाकरान में युवक की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 27 जुलाई बाहरी दिल्ली के नांगल ठाकरान गांव में 30 वर्षीय एक युवक की उसके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि हत्या के मामले में यश लोहचब (21) नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

उसने कहा कि शनिवार को मोहित उर्फ काला नांगल ठाकरान स्थित अपने घर में खून से लथपथ पाया गया और उसके सीने एवं पीठ पर चाकू से वार के कई निशान थे।

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को अपराह्न करीब ढाई बजे फोन पर इस वारदात के बारे में सूचना मिली।

उन्होंने बताया कि फोन करने वाले राजीव ने पुलिस को बताया कि उसे मोहित बिस्तर पर मृत मिला और उसके शरीर पर घाव के निशान थे।

राजीव मोहित के भाई का दोस्त है।

अधिकारी ने बताया कि एक टीम ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसके आधार पर आरोपी यश लोहचाब की पहचान कर उसे पकड़ लिया गया।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान लोहचब ने अपराध कबूल कर लिया और पुलिस को बताया कि शुक्रवार को शराब पीते समय उसका मोहित के साथ विवाद हो गया था।

पुलिस के अनुसार, यह विवाद इतना बढ़ गया कि उसी रात लोहचब कथित तौर पर मोहित के घर में घुस गया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मोहित की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)