UP Shocker: बदायूं में बहन का रिश्ता तय करने आए संभल के एक युवक की गोली मारकर हत्या

बदायूं जिले के थाना जरीफ नगर क्षेत्र में सोमवार देर शाम बहन का रिश्ता तय करने आए संभल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि संभल जिले के गंगावास गांव निवासी कैलाश यहां जरीफनगर क्षेत्र के बस्तूइया गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था.

(Photo Credits ANI)

बदायूं (उप्र), 4 मार्च : बदायूं जिले के थाना जरीफ नगर क्षेत्र में सोमवार देर शाम बहन का रिश्ता तय करने आए संभल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि संभल जिले के गंगावास गांव निवासी कैलाश यहां जरीफनगर क्षेत्र के बस्तूइया गांव में अपने रिश्तेदार के घर आया हुआ था.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) केके सरोज ने बताया कि वह अपनी बहन के लिए संभावित रिश्ता तय करने आया था, तभी गांव का ही एक युवक रिश्तेदार के घर में घुस आया और उस पर देसी पिस्तौल से गोली चला दी. उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान सतीश के रूप में हुई है, लेकिन हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है. यह भी पढ़ें : Maharashtra: औरंगजेब मामले में अबू आजमी के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद पहली प्रतिक्रिया, सफाई में कहा- देश संविधान से चलेगा; VIDEO

अधिकारी ने बताया कि घटना में कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि कैलाश के परिवार की ओर से शिकायत मिलने पर मामला दर्ज किया जाएगा.

Share Now

\