देश की खबरें | नहाने के दौरान कुंड में डूबने से एक युवक की मौत

जयपुर, 15 अगस्त जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को कुंड में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थानाधिकारी ईश्चर चंद्र पारीक ने बताया कि हथनी कुंड में दोस्तों के साथ नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और ‘सिविल डिफेंस’ की टीम मौके पर पहुंची एवं करीब 30 मिनट तक चले बचाव अभियान के बाद शव को कुंड से बाहर निकाला गया।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान नाहरी का नांका निवासी शाहिद (20) के रूप में की गई है।

पारीक ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि शाहिद अपने दोस्तों के साथ कुंड पर नहाने गया था और नहाने के दौरान अचानक पैर फिसलने से वह डूब गया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है एवं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)