नोएडा: सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक महिला की चाकू मारकर हत्या, पांच बदमाश गिरफ्तार

नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में एक महिला की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. अपर पुलिस उपायुक्त जोन (द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार देर रात सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

चाकू मारकर हत्या/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नोएडा, 16 सितम्बर: नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में एक महिला की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी गई. अपर पुलिस उपायुक्त जोन (द्वितीय) अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार देर रात सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में एक महिला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान अभी नहीं हो पाई है. प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि कोई व्यक्ति महिला को अपने साथ यहां लाया और फिर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को महिला के साथ बलात्कार किए जाने का भी संदेह है. उन्होंने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात पुरुष का शव भी मंगलवार रात बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें: चीन में मौत का खूंखार खेल, आठ स्कूली बच्चों की चाकू मारकर बेरहमी से की हत्या, 8 साल बाद जेल से छूटा था आरोपी

इस बीच, पुलिस ने गश्त के दौरान पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया. थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक आर. के. सिंह ने बताया कि बीती रात गश्त पर निकली थाना पुलिस ने अलग-अलग सेक्टर से पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\