Jammu and Kashmir: रियासी में भारी बारिश के बाद मकान गिरने से एक महिला, उसकी तीन बेटियों की मौत

जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में ‘कच्चा’ मकान ढहने से एक महिला और दो तथा पांच साल के बीच की उसकी तीन बेटियों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

(Photo : X)

जम्मू, 3 मार्च : जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में ‘कच्चा’ मकान ढहने से एक महिला और दो तथा पांच साल के बीच की उसकी तीन बेटियों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. जम्मू कश्मीर के कई हिस्सों में एक और दो मार्च को मध्यम से भारी बारिश हुई. जम्मू क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा और ओलावृष्टि से रिहायशी मकान समेत कई इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं.

अधिकारियों ने बताया कि रियासी की घटना में भारी बारिश के बाद चस्साना तहसील के कुंदरधन मोहरा गांव में एक मकान ढहने से उसमें रहने वाली फल्ला अख्तर (30), उनकी बेटियों नसीमा (5), सफीना कौसर (3) और समरीन कौसर (2) की मौत हो गयी. यह भी पढ़ें : Mumbai: नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या के बाद मुंबई पुलिस ने गैरलाइसेंसी हथियार के मालिकों के खिलाफ शुरू की कार्रवाई

उन्होंने बताया कि घटना में परिवार के दो बुजुर्ग सदस्यों - कालू (60) और उनकी पत्नी बानो बेगम (58) को भी चोटें आयी हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बचावकर्ताओं ने मलबे से शवों को निकाल लिया है.

Share Now

\