देश की खबरें | पुणे में आवासीय ढांचे की एक दीवार गिरी, 11 लोगों को सुरक्षित निकाला गया

पुणे (महाराष्ट्र), 14 जुलाई महाराष्ट्र के पुणे शहर में बृहस्पतिवार सुबह आवासीय ढांचे की एक दीवार गिर गई, जिसके बाद पास स्थित तीन मकानों में से 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दमकल अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। कोंढवा बुद्रुक इलाके में एक ‘वाड़ा’ की दीवार पास के एक मकान पर गिर गई।

एक आवासीय ढांचा, जिसमें कई कमरे होते हैं उसे ‘वाड़ा’ कहा जाता है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ वाड़ा खाली था। उसकी एक दीवार पास के एक मकान पर गिर गई और उसमें रहने वाले पांच लोग फंस गए।’’

उन्होंने बताया कि अन्य छह लोग उन दो मकानों में फंस गए, जिनके रास्ते उस वाड़ा से होकर गुजरते थे। दमकल कर्मियों ने सभी 11 लोगों को निकाल लिया है। हादसे में काई हताहत नहीं हुआ है।

पुणे में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)