देश की खबरें | पुडुचेरी में एक दिन में कोविड—19 के रिकार्ड 481 मामले सामने आए

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 481 मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों का संख्या बढ़ कर 6381 हो गई। पुडुचेरी में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत भी हो गयी ।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुडुचेरी, 12 अगस्त पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 481 मामले सामने आए, जिससे केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों का संख्या बढ़ कर 6381 हो गई। पुडुचेरी में कोरोना वायरस से पांच लोगों की मौत भी हो गयी ।

स्वास्थ्य मंत्री एम ​कृष्णा राव ने आनलाइन संवाददाता सम्मेलन में बताया कि 1123 नमूनों की जांच के बाद 481 लोगों में इसकी पुष्टि हुयी। पिछले 24 घंटे में आया यह आंकड़ा न केवल चौंकाने वाला है ​बल्कि अबतक का एक दिन का सर्वाधिक है ।

यह भी पढ़े | PM Modi to launch New, "Transparent Taxation" Platform Tomorrow: ईमानदार करदाताओं को सम्मानित करने के लिए बनेगा विशेष प्लेटफॉर्म, पीएम मोदी के हाथों कल होगा लॉन्च.

उन्होंने बताया कि नये मामलों में से पुडुचेरी में 413, यानम में 67 जबकि माहे में एक मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि इस घातक संक्रमण के कारण पांच लोगों की मौत हो गयी, जिससे अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 96 हो गयी है।

यह भी पढ़े | मध्य प्रदेश के कई जिलों में कल भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने किया अलर्ट: 12 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

मंत्री ने बताया कि मरने वालों में दो पुरूष जबकि तीन महिला मरीज शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित क्षेत्र में अब तक 3669 मरीज इससे ठीक हो चुके हैं जबकि 2616 मरीजों का इलाज चल रहा है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\