देश की खबरें | केरल के पलक्कड़ में एक व्यक्ति मृत मिला, गोली लगी थी

पलक्कड़/कोयंबटूर, तीन मार्च केरल के पलक्कड़ जिले में सोमवार सुबह 52 वर्षीय एक व्यक्ति अपने घर के पास मृत पाया गया और उसे गोली लगी हुई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस को संदेह है कि मंगलम डैम थानाक्षेत्र में कृष्णकुमार (52) ने अपने घर के पास ‘एयर गन’ से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तमिलनाडु के कोयंबटूर में कृष्णकुमार की पत्नी भी अपने आवास पर मृत पायी गयी।

हालांकि, अधिकारी ने इस बारे में कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया, क्योंकि महिला का शव तमिलनाडु में पाया गया।

कोयंबटूर जिले की सुलूर पुलिस के अनुसार, 42 वर्षीय महिला की पहचान संगीता के रूप में हुई है और वह पट्टनम में किराये के एक मकान में रहती थी।

पुलिस ने बताया कि उसे कथित तौर पर बहुत करीब से गोली मारी गई और उसने तुरंत दम तोड़ दिया।

पुलिस के मुताबिक उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए कोयंबटूर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया और इस मामले की जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)