देश की खबरें | महाराष्ट्र में महिला से बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार

पुणे, 18 जुलाई महाराष्ट्र में पुणे जिले के लोनावाला के निकट जंगल में 33 वर्षीय एक महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले 38 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह वारदात दो दिन पहले हुई थी।

अधिकारी के अनुसार, महिला मावल तहसील के एक गांव की निवासी है। उन्होंने बताया कि महिला मंगलवार दोपहर को पति से झगड़ा होने के बाद गुस्से में घर छोड़कर चली गई थी।

उन्होंने बताया कि रास्ते में एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला को रोका और सुनसान जंगल पर ले जाकर कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया।

लोनावाला ग्रामीण थाने के वरिष्ठ निरीक्षक दिनेश तायडे ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर कई टीम गठित की गईं।

उन्होंने कहा, "तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सूचना के आधार पर आरोपी बालू शिरके का पता लगाया और बृहस्पतिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।"

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)