कोहिमा, तीन मार्च नगालैंड में बृहस्पतिवार को कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 35,414 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
राज्य में बीते 48 घंटे के दौरान कोविड-19 के किसी मरीज की मौत नहीं हुई और मृतकों की संख्या 756 पर ही स्थिर रही।
इससे पहले नगालैंड में बुधवार को कोविड-19 के तीन नये मामले सामने आए थे।
राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,479 हो गयी है।
नगालैंड में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के पांच मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 33,097 हो गई है।
राज्य में संक्रमण से ठीक होने की दर 93.46 प्रतिशत हो गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)