आइजोल, 15 मार्च मिजोरम में सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का एक नया मामला आया। इसके साथ ही राज्य में अब तक महामारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 4,437 हो गई है।
अधिकारी ने बताया कि सियाहा की रहने वाली 35 वर्षीय एक गर्भवती महिला के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और उसके संपर्क में आए लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि मिजोरम में इस समय कोविड-19 के 11 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 4,416 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 10 लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 2.42 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की है।
अधिकारी के मुताबिक मिजोरम में रविवार तक 11,962 वरिष्ठ नागरिकों सहित 44,726 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक दी गई है।
उन्होंने बताया कि 10,008 स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर कार्यरत 76 कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)