मुंबई, 23 नवंबर मुंबई पुलिस ने गैंगस्टर अमर नाइक के गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है, जो पिछले 23 साल से फरार था। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आरोपी रवींद्र ढोले (50) को मंगलवार को महाराष्ट्र के पुणे जिले के जुन्नर तालुका के विट्ठलवाडी इलाके से पकड़ा गया। ढोले जब 26 साल का था तब उसे 1998 के डकैती के एक मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 399 व 402 और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था, लेकिन वह एक साल बाद ही फरार हो गया था।
उन्होंने बताया कि उसके सुनवाई के लिए पेश नहीं होने के बाद अदालत ने उसे ‘‘वांछित आरोपी’’ घोषित कर दिया था और स्थानीय पुलिस को उसे उसके समक्ष पेश करने को कहा था।
अधिकारी ने बताया कि रफी अहमद किदवई मार्ग थाने के कर्मी जब दादर स्थित उसके घर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि वह उसे बेचकर वहां से जा चुका है।
उन्होंने बताया कि पुलिस को कई रिकॉर्ड खंगालने के बाद भी उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। यहां तक की आरोपी की तस्वीर भी पुलिस रिकॉर्ड में नहीं थी।
अधिकारी ने बताया कि मामले के गवाह और उसकी जमानत देने वाले व्यक्ति की भी मौत हो गई थी।
इसके बाद पुलिस ने एक विशेष दल का गठन किया और उसके बारे में अधिक जानकारी एकत्र करना शुरू किया।
उन्होंने बताया कि आखिरकार पुणे ग्रामीण क्षेत्र के विट्ठलवाडी इलाके से वह पकड़ा गया।
गैंगस्टर अमर नाइक करीब दो दशक पहले पुलिस के साथ एक मुठभेड़ में मारा गया था। ढोले नाइक के गिरोह का सदस्य था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)