देश की खबरें | महिला के पांच लाख रुपये के आभूषण चुराने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

ठाणे, 23 मई पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से एक महिला के करीब पांच लाख रुपये के सोने के गहने चोरी करने के आरोप में कोल्हापुर जिले के एक शख्स को गिरफ्तार किया है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि महिला 12 मई को एक लोकल ट्रेन से मुंब्रा शहर से ठाणे गयी थी।

ठाणे स्टेशन पर उतरने के बाद महिला को पता चला कि पांच लाख रुपये के 110 ग्राम सोने के आभूषण से भरा उसका बैग गुम हो गया है, जिसके बाद उसने यहां रेलवे पुलिस में शिकायत दर्ज करायी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, बाद में स्टेशन की सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति को बैग के साथ देखा गया। पुलिस ने यह भी पता लगाया कि यह व्यक्ति एक लोकल ट्रेन में पड़ोसी दीवा शहर से ठाणे आया था।

विज्ञप्ति के अनुसार, इसके बाद पुलिस का एक दल दीवा गया, जहां आरोपी की पहचान राजाराम माहीपति आधव (46) के रूप में हुई। उन्हें पता चला कि आरोपी अपने गृह नगर सांगली गया है। सांगली पुलिस ने बताया कि आरोपी कोल्हापुर में शिरोल गया है।

जीआरपी ने बताया कि रेलवे पुलिस का दल यहां से फिर कोल्हापुर गया और 20 मई को आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी के पास से चोरी के आभूषण और 8,000 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)