नयी दिल्ली, आठ अप्रैल पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में 15 वर्ष की एक किशोरी का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान मयूर विहार फेज-1 निवासी फरमान (33) के रूप में हुई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़िता द्वारा शुक्रवार को दर्ज कराई गई शिकायत में आरोप लगाया कि फरमान ने उसके माता-पिता को नुकसान पहुंचाने की धमकी देकर उसका यौन उत्पीड़न किया।
पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) अमृता गुगुलोथ ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि 27 सितंबर, 2022 को पीड़िता की मां ने अपनी किशोरी बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि उसके बाद पीड़िता मिली और मेडिकल जांच के दौरान उसने पुलिस को यौन उत्पीड़न के बारे में बताया, लेकिन सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराते समय उसने ऐसी किसी घटना का खुलासा नहीं किया।
पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को उसने बताया कि पिछली घटना में अपना बयान दर्ज कराने के बाद फरमान ने फिर से उसका यौन उत्पीड़न किया।
उन्होंने बताया कि फरमान दिल्ली के पूर्वी जिले में दर्ज झपटमारी, चोरी, सेंधमारी और डकैती के सात मामलों में पूर्व में शामिल रह चुका था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)