Maharashtra: ठाणे के एक अस्पताल में 11 वर्षीय दिव्यांग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सरकारी अस्पताल परिसर में एक दिव्यांग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
ठाणे, 20 अगस्त : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक सरकारी अस्पताल परिसर में एक दिव्यांग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 42 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना सोमवार को कलवा के सरकारी अस्पताल में हुई.
उन्होंने बताया कि आरोपी कथित तौर पर 11 वर्षीय बच्ची को पूर्वाह्न करीब 11 बजे अस्पताल लाया और उसने उसके साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने बताया कि एक मरीज के रिश्तेदार ने आरोपी को यह सब करते हुए पकड़ लिया और शोर मचा दिया. यह भी पढ़ें : कोलकाता चिकित्सक मामला : न्यायालय ने राष्ट्रीय प्रोटोकॉल बनाने के लिए 10 सदस्यीय कार्यबल गठित किया
अधिकारी ने बताया कि आरोपी ठाणे के विटावा क्षेत्र का निवासी है और उसे भारतीय न्याय संहिता एवं बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.