कोटा, 17 मई राजस्थान के बूंदी जिले में एक पुरुष और एक महिला ने दिल्ली-मुंबई रेल लाइन पर एक रेलगाड़ी के आगे कूद कर कथिततौर पर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था। पुरुष पहले से विवाहित था और उसका 10 वर्ष का एक बेटा भी है।
सहायक उप निरीक्षक सुखदेव चौधरी ने बताया कि पुरुष की पहचान सुखराज गुर्जर के रूप में की गई है और वह बलदेवपुर गांव का रहने वाला था वहीं युवती उसके पड़ोस के गांव की रहने वाली थी।
उन्होंने कहा,‘‘प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि विवाह नहीं कर पाने के कारण दोनों ने यह कदम उठाया है। दोनों के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और जांच पूरी होने पर ही घटना के पीछे के कारणों का पता चल सकेगा।’’
उन्होंने बताया कि दोनों के शव रेल पटरियों पर शनिवार को पाए गए और रविवार को पोस्टमॉर्टम कराया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिए गए हैं। और पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है।
उन्होंने बताया कि दोनों के परिजन ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायतों में किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया। उन्होंने बस इतना ही बताया कि दोनों के बीच पिछले कुछ समय से प्रेम संबंध था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)













QuickLY