महाराष्ट्र के पालघर में भूस्खलन में एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत
मणिपुर लैंडस्लाइड (Photo Credit : Twitter)

पालघर, 13 जुलाई : महाराष्ट्र में पालघर जिले के वसई कस्बे में बुधवार को भूस्खलन से एक व्यक्ति और उसकी बेटी की मौत हो गई तथा परिवार के दो अन्य सदस्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि स्थानीय अग्निशमनकर्मियों तथा राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कर्मियों ने मौके पर बचाव कार्य शुरू किया.

जिला आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने बताया कि भूस्खलन के बाद, वसई इलाके के वाघरालपाड़ा में स्थित अनिल सिंह (45) के घर पर सुबह साढ़े छह बजे पहाड़ी से बड़ा पत्थर गिरा. उन्होंने कहा कि हादसे में सिंह और उसकी बेटी रोशनी (16) की मौत हो गई. सिंह की पत्नी वंदना (40) और बेटा ओम (12) मलबे में दब गए थे जिन्हें बाद में अग्निशमनकर्मियों तथा स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया. यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति चुनाव: बृहस्पतिवार को गोवा पहुंचेगी राजग उम्मीदवार मुर्मू

उन्होंने बताया कि मलबे से अनिल सिंह का शव पूर्वाह्न साढ़े दस बजे निकाला गया और उसकी बेटी का शव अपराह्न लगभग एक बजे निकाला जा सका. पालघर के जिलाधिकारी डॉ माणिक गुरसाल ने कहा कि बचाव अभियान बाद में रोक दिया गया और मलबा हटाने का काम किया जा रहा है.