मैच जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा- मुकाबले में काफी चीजें अच्छी रहीं, हम अब भी सुधार कर सकते हैं
Rishabh Pant (Photo Credit: IPL)

अहमदाबाद: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में गुजरात टाइटन्स को छह विकेट से हराने के बाद कहा कि वे अब भी टूर्नामेंट में यहां से सुधार कर सकते हैं. पंत ने शानदार कप्तानी के अलावा विकेट के पीछे भी फुर्ती दिखाते हुए दो स्टंपिंग और दो कैच लपके. उन्होंने अपने गेंदबाजों का बखूबी इस्तेमाल करते हुए गुजरात टाइटन्स की टीम को उसके ही मैदान पर 89 रन पर समेट दिया.

‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘बहुत सारी चीजें हैं जिनके बारे में खुश होना चाहिए. हमने चैम्पियन मानसिकता के बारे में बात की और हमारी टीम ने इसके बारे में बात की. निश्चित रूप से हमारे गेंदबाज सर्वश्रेष्ठ में से एक रही.’’Shreyas Gopal On Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के स्टार आलराउंडर श्रेयस गोपाल का बड़ा बयान, कहा- दर्शकों का बर्ताव हार्दिक पंड्या को प्रेरित ही करेगा

उन्होंने कहा, ‘‘अभी तो टूर्नामेंट की शुरुआत है और हम यहां से अब भी सुधार कर सकते हैं.’’ अपने प्रदर्शन पर पंत ने कहा, ‘‘मैदान पर आने से पहले एकमात्र विचार यह था कि मैं मैदान पर और बेहतर करना चाहता था. जब मैं अपना रिहैबिलिटेशन कर रहा था तो भी यही विचार दिमाग में था.’’

पंत ने लक्ष्य के बारे में कहा, ‘‘हमने केवल यही बातचीत की थी कि इस लक्ष्य को जल्द से जल्द हासिल करना है क्योंकि कुछ अन्य मैचों में जिसमें हम हार गये थे, हमने नेट रन रेट अंक गंवा दिये थे.’’ गुजरात टाइटन्स के निराश कप्तान शुभमन गिल ने हार के लिए अपनी खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा, ‘‘ हमने औसत बल्लेबाजी की. हमें इस मैच को भूलकर आगे बढ़ना होगा. पिच अच्छी थी लेकिन हमारे बल्लेबाज़ों के शॉट का चयन खराब रहा. विकेट ठीक था. लेकिन अगर आप हमारे (मेरे, साहा और साई के) आउट होने के तरीकों को देखोगे तो इसका पिच से कोई लेना देना नहीं था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस छोटे से स्कोर के बाद हम कहीं भी मैच में नहीं थे, जब तक हमारे गेंदबाज दो हैट्रिक नहीं ले लेते, तभी हमारी संभावना बन सकती थी.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)