विदेश की खबरें | केपटाउन में दक्षिण अफ्रीका के संसद भवन में आग लगी

लोक निर्माण और बुनियादी ढांचा मंत्री पेट्रीसिया डी लिले ने कहा कि आग एक इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी, जिसमें कार्यालय हैं और आग नेशनल असेंबली की इमारत तक फैल गई, जहां दक्षिण अफ्रीका की संसद बैठती है।

डी लिले ने कहा "आग वर्तमान में नेशनल असेंबली कक्षों में लगी हुई है।” "यह लोकतंत्र के लिए बहुत दुखद दिन है क्योंकि संसद हमारे लोकतंत्र का घर है।"

सिटी ऑफ़ केप टाउन फायर एंड रेस्क्यू सर्विस के प्रवक्ता जर्मेन कैरेलसे ने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि सुबह छह बजे सूचना मिलने पर दमकल की 35 गाड़ियों को आग बुझाने के लिए मौके पर भेजा गया है।

डी लिले ने कहा कि दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामाफोस को आग के बारे में जानकारी दे दी गई है। राष्ट्रपति और दक्षिण अफ्रीका के कई उच्च पदस्थ नेता आर्चबिशप डेसमंड टूटू के अंतिम संस्कार कार्यक्रम के लिए केप टाउन में थे। यह कार्यक्रम सेंट जॉर्ज कैथेड्रल में शनिवार को हुआ जो संसद भवन परिसर के पास ही है।

डी लिले ने शुरू में संसद भवन परिसर के गेट के सामने संवाददाताओं से कहा था कि आग शुरू में नेशनल असेंबली के पीछे स्थित पुराने संसद भवन में केंद्रित थी और "स्थिति पर काबू पा लिया गया है।’’

अधिकारियों को डर है कि इमारतों के कुछ हिस्से, जिनमें से कुछ काफी पुराने हैं, गर्मी के कारण गिर सकते हैं।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)