Delhi Shocker: बदरपुर बार्डर के पास दिल्ली के एक प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या
बदरपुर बार्डर के समीप मंगलवार को दो लोगों के साथ बहस के बाद दिल्ली के 30 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी.
फरीदाबाद, 25 जुलाई: बदरपुर बार्डर के समीप मंगलवार को दो लोगों के साथ बहस के बाद दिल्ली के 30 वर्षीय प्रोपर्टी डीलर की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसने बताया कि शराब की एक दुकान के सामने यह वारदात हुई और उसने हत्या का मामला दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह भी पढ़ें: Maharashtra Shocker: मुंबई से सटे पालघर में मालिक ने काम करने वाली 29 वर्षीय आदिवासी महिला का किया रेप, FIR दर्ज
पुलिस के अनुसार मंगलवार रात करीब दो बजे सराय थाने के प्रभारी निरीक्षक विनीत कुमार ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को सड़क पर पड़ा देखा. थाना प्रभारी के मुताबिक तब वह जीवित था और उसके सिर से खून बह रहा था. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दिल्ली के मीठापुर निवासी रविकुमार के रूप में की गयी है जो प्रोपर्टी डीलर का काम करता था.
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उसकी हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा कि पुलिस ने आरोपियों जगदीश उर्फ जग्गी और चरण उर्फ चांद को गिरफ्तार किया है और वह उनसे पूछताछ कर रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)