कोलकाता, 19 मई हावड़ा के शिवपुर इलाके में एक श्मशान का कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि शिवपुर घाट कोविड-19 के कारण जान गंवाने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिये बनाए गए केन्द्रों में से एक है।
उन्होंने कहा कि हावड़ा नगर निगम के लिये श्मशान में काम कर रहे कर्मचारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसके साथ काम करने वाले सात लोगों और शिवपुर घाट के तीन उप-रजिस्ट्रार को पृथक कर दिया गया है।
उन्होंने कहा, ''शिवपुर घाट पर काम करने वाले एक कर्मचारी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। हमने वहां काम करने वाले दस लोगों को घरों में पृथक रहने की सलाह दी है।''
उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह से अबतक शिवपुर पुलिस थाने में तैनात हावड़ा पुलिस के लगभग 20 कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
पुलिस बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ''विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज चल रहा है। हमने थाने की सफाई कराई है तथा बीमारी को और फैलने से रोकने के लिए सभी एहतियाती कदम उठाए हैं।''
पश्चिम बंगाल में 2,825 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 172 लोगों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)