UP Election 2022: अखिलेश यादव के खिलाफ सैफई में केस दर्ज, आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप
उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर मीडिया से बातचीत करने के मामले में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान केंद्र पर मीडिया से बातचीत करने के मामले में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. जिलाधिकारी श्रुति सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान के दौरान अभिनव स्कूल सैफई स्थित मतदान केंद्र पर रविवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव का मीडिया के लोगों से बात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई.
उन्होंने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को जाँच के लिए कहा गया. यह भी पढ़े: UP Election 2022: अयोध्या की गोसाईगंज सीट पर भाजपा-सपा में कांटे की टक्कर, दोनों दलों के प्रत्याशियों पर दर्ज है कई आपराधिक केस
अखिलेश के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज:
उन्होंने बताया कि जांच के उपरांत मामले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए सैफई थाने में सपा अध्यक्ष के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है. बताना चाहेंगे कि यूपी चुनाव को लेकर समजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ ही पार्टी के खिलाफ केस दर्ज हो चुका है.