देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक मामला आया, संक्रमण के मामले बढ़कर 16,816 हुए

ईटानगर, 22 जनवरी अरुणाचल प्रदेश में एक और व्यक्ति को कोराना वायरस से संक्रमित पाया गया, जिससे इस पूर्वोत्तर राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 16,816 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पूर्वी सियांग जिले में तीव्र एंटीजेन टेस्ट के माध्यम से एक मामले का पता चला। रोगी में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में नौ और लोग कोविड-19 से ठीक हो गए। इससे राज्य में इस बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढं कर 16,722 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना वायरस रोगियों के ठीक होने की दर अब 99.44 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 0.33 प्रतिशत है। वर्तमान में राज्य में संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में अब 38 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 56 लोगों ने अब तक संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य में अब तक 3,88,696 नमूनों की जांच हो चुकी है।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ. लोबसांग जाम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 4,464 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड​​-19 के टीके लगाए गए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)