जयपुर, 26 मई जयपुर आयुक्तालय के मोतीडूंगरी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय एक विवाहिता ने एक एम्बुलेंस चालक और उसके साथी के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
नाधिकारी सुरेन्द्र पंचोली ने बुधवार को बताया कि पीडि़ता की ओर से दर्ज शिकायत के अनुसार घटना सोमवार की है।
शिकायत के अनुसार आरोपी एम्बुलेंस चालक ने पीडि़ता को खाना खिलाने के बहाने एम्बुलेंस में बिठाया और रास्ते में अपने एक और दोस्त को भी साथ लेकर एक सुनसान इलाके में दोनों ने उसके साथ कथित दुष्कर्म किया।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 डी ओर एससीएसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर एम्बुलेंस चालक आरोपी सुरेन्द्र योगी ओर उसके दोस्त महेन्द्र मीणा को हिरासत मे ले लिया गया है ओर उनसे पूछताछ की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पीडि़ता का बयान दर्ज कर लिया गया और मेडिकल जांच करवा ली गई है।
कुंज पृथ्वी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)