देश की खबरें | बेंगलुरु में अभिनेता कमल हासन के पोस्टर जलाने के आरोप में कन्नड़ कार्यकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

बेंगलुरु, 30 मई कन्नड़ को लेकर अभिनेता कमल हासन की हालिया विवादास्पद टिप्पणी के विरोध में कथित रूप से उनके पोस्टर जलाने के लिए एक कन्नड़ कार्यकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां बसवेश्वरनगर में बी. रोड स्थित पवित्र पैराडाइज सर्किल के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, 28 मई को रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर पवित्र पैराडाइज सर्किल के पास नम्मा करुणादा युवा सेना के अध्यक्ष रविकुमार पहुंचे और हासन के पोस्टर जलाने लगे।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उनके कृत्य से न केवल सार्वजनिक शांति भंग हुई बल्कि आधी रात को सड़क पर वाहनों की आवाजाही में भी बाधा उत्पन्न हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘ड्यूटी पर तैनात एक पुलिसकर्मी की शिकायत के आधार पर हमने कल (बृहस्पतिवार) बसवेश्वरनगर थाने में कन्नड़ समर्थक संगठन के अध्यक्ष के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 270 (सार्वजनिक उपद्रव) और 283 (जानबूझकर सार्वजनिक मार्ग पर बाधा पहुंचाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है।’’

अभिनेता-नेता हासन ने अपनी आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रचार कार्यक्रम के दौरान हाल ही में कहा था कि ‘कन्नड़ का जन्म तमिल से हुआ है’। उनकी इस टिप्पणी से कन्नड़ समर्थक समूहों और सांस्कृतिक संगठनों में व्यापक आक्रोश फैल गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)