IND vs AFG, T20 World Cup 2024: सुपर-8 की तैयारियों को लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने कहा- टीम में कुछ खास करने की उत्सुकता
भारत (Photo Credit: Twitter)

ब्रिजटाउन (बारबडोस): भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि टी20 विश्व कप का सुपर आठ चरण ‘थोड़ा व्यस्त’ होने वाला है लेकिन उनके खिलाड़ी इसके लिए तैयार हैं क्योंकि उनमें ‘कुछ खास’ करने को लेकर ‘वास्तविक उत्सुकता’ है. भारत अपने सुपर आठ अभियान की शुरुआत 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ करेगा. ICC T20 World Cup 2024 Super-8 Schedule: 19 जून से खेले जाएंगे सुपर-8 के महा मुकाबले, यहां देखें पूरा शेड्यूल; जानें टूर्नामेंट से जुड़ी अहम बातें

टीम इसके बाद बांग्लादेश (22 जून को एंटीगा) और ऑस्ट्रेलिया (24 जून को सेंट लूसिया) के खिलाफ खेलेगी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा अपलोड किए गए एक वीडियो में रोहित ने कहा, ‘‘पहला मैच खेलने के बाद हम अगले दो मैच तीन या चार दिन के अंतराल में खेलेंगे.’’

इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘यह थोड़ा व्यस्त होने वाला है लेकिन हम इन सभी चीजों के आदी हो चुके हैं. हम बहुत यात्रा करते हैं और बहुत खेलते हैं इसलिए यह कभी बहाना नहीं बनने वाला.’’ भारतीय टीम ने सोमवार को लंबे अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया जिसमें विराट कोहली और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने सामान्य से अधिक समय नेट पर बिताया.

रोहित ने कहा, ‘‘टीम में कुछ खास करने को लेकर बहुत उत्सुकता है. यह दूसरे चरण की शुरुआत करने का एक अच्छा तरीका है. यह स्पष्ट रूप से दर्शाता है कि हर कोई अंतर पैदा करना चाहता है और हम अपने कौशल सत्रों को काफी गंभीरता से लेते हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हर कौशल सत्र में हासिल करने के लिए कुछ होता है.’’

आयोजकों द्वारा इस्तेमाल की गई ड्रॉप इन पिचों (दूसरे स्थान पर तैयार करके लाई गई पिच) के कारण भारतीय टीम को अमेरिकी चरण के दौरान प्रतिकूल बल्लेबाजी परिस्थितियों का सामना करना पड़ा. रोहित ने कहा कि कैरेबियाई चरण अपने साथ परिस्थितियों से पहचान की भावना लेकर आता है और उनकी टीम इसका अधिकतम लाभ उठाने की कोशिश करेगी.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने यहां बहुत सारे मैच देखे हैं, हमने यहां बहुत सारे मैच खेले हैं. इसलिए हर कोई समझता है कि परिणाम को अपने पक्ष में करने के लिए क्या करना है.’’ भारतीय टीम ने लीग चरण में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को हराया जबकि कनाडा के खिलाफ उनका अंतिम ग्रुप मैच फ्लोरिडा में गीली आउटफील्ड के कारण रद्द हो गया.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)