देश की खबरें | बिहार के एक मंत्री एवं उनकी पत्नी कोरोना वायरस संक्रमित
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कटिहार, 28 जून बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।
कटिहार के जिलाधिकारी के कंवल तनुज ने इसकी पुष्टि करते हुए रविवार को बताया कि दोनों पति—पत्नी को एक निजी होटल में बनाए गए पृथक वार्ड में रखा गया है।
यह भी पढ़े | महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, अकोला जेल में 68 कैदी COVID-19 पॉजिटिव.
बिहार में कटिहार जिले के प्राणपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सिंह के संपर्क में आने वाले सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है ताकि उनके नमूनों की भी जांच की जा सके। मंत्री के नमूने की पटना में जांच की गयी थी ।
सिंह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंत्रिमंडल के पहले ऐसे मंत्री हैं जो कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं।
यह भी पढ़े | गाजियाबाद: कविनगर इलाके में लगी आग पर काबू पा लिया गया है : 28 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इससे पूर्व गत 22 जून को बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक जिबेश कुमार मिश्रा में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए पटना एम्स भेज दिया गया था।
राजद के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह में 17 जून को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी ।
रघुवंश की 16 जून को अचानक तबीयत अधिक खराब होने पर उन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया था और 17 जून को आयी उनकी जांच रिपोर्ट में कारोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी।
बिहार की एक अन्य राजनीतिक हस्ती बांका से दो बार के पूर्व सांसद और दिवंगत पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की पत्नी पुतुल कुमारी सिंह में भी कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने पर उन्हें इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
स0 अनवर
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)