J&K Hajj Pilgrims: जम्मू कश्मीर से 630 हज ज़ायरीन का जत्था सऊदी अरब के लिए रवाना (Watch Video)

हिन्दी. जम्मू-कश्मीर के 630 ज़ायरीन का पहला जत्था वार्षिक हज यात्रा के लिए बुधवार को सऊदी अरब रवाना हुआ

श्रीनगर, सात जून: जम्मू-कश्मीर के 630 ज़ायरीन का पहला जत्था वार्षिक हज यात्रा के लिए बुधवार को सऊदी अरब रवाना हुआअधिकारियों ने बताया कि दो विमानों में ये ज़ायरीन रवाना हुए हैं और हर उड़ान में 315 यात्री सवार थे उन्होंने बताया कि इनमें 339 पुरुष हैं और 291 महिलाएं हैं

जम्मू-कश्मीर हज कमेटी की अध्यक्ष सफीना बेग ने कहा कि हज ज़ायरीन के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं उन्होंने कहा, "हमने इस साल व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने की कोशिश की है.यह भी पढ़े: Good News For Hajj Pilgrims: हज यात्रियों की पहली उड़ान आज जम्मू-कश्मीर से सऊदी अरब के लिए रवाना होगी

उन्होंने कहा कि बिना ‘महरम’ (ऐसे करीबी पुरुष रिश्तेदार जिनसे महिला की शादी नहीं हो सकती है) के हज के लिए जा रही 115 महिलाओं का जत्था 10 जून को सऊदी अरब के लिए रवाना होगा

शहर के रैनावारी इलाके के रहने वाले अब्दुल खालिक ने ‘पीटीआई’ की वीडियो टीम से कहा, "अल्लाह के करम (कृपा) से हम हज यात्रा के लिए जा रहे हैं हम जम्मू-कश्मीर के लिए दुआ करेंगे. "Watch Video"

 

मध्य कश्मीर के बडगाम जिले के चदूरा इलाके के रहने वाले फिरदौस भट ने कहा, "मुझे कभी इतनी खुशी नहीं हुई क्योंकि हज पर जाना हर एक मुसलमान की ख्वाहिश होती है उन्होंने कहा, “ हम कश्मीर में शांति और समृद्धि के लिए दुआएं करेंगे हम नशा करने वाले युवाओं के लिए भी दुआ करेंगे कि अल्लाह उन्हें सही रास्ता दिखाए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\