Earthquake In Nepal: नेपाल के काठमांडू में भूकंप के तेज झटके, 6.1 रही तीव्रता; दहशत में लोग (Watch Video)

नेपाल में काठमांडू के निकट शुक्रवार तड़के शक्तिशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई. भूकंप से जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है.

Representative Image (Photo Credits: Pixabay)

काठमांडू, 28 फरवरी : नेपाल में काठमांडू के निकट शुक्रवार तड़के शक्तिशाली भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 मापी गई. भूकंप से जान-माल का किसी प्रकार का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली है.

राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, काठमांडू से 65 किलोमीटर पूर्व में सिंधुपालचौक जिले में कोडारी राजमार्ग पर तड़के तीन बजकर 51 मिनट पर भूकंप आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.1 दर्ज की गई. भूकंप काठमांडू घाटी और उसके आसपास महसूस किया गया. यह भी पढ़ें : ब्रिटेन से प्रत्यर्पण को रोकने वाली नीरव मोदी की ‘गोपनीय’ प्रक्रिया जल्द पूरी होने की संभावना नहीं

नेपाल सबसे सक्रिय ‘टेक्टोनिक’ क्षेत्र (भूकंपीय क्षेत्र चार एवं पांच) में से एक में स्थित है, जिससे यहां अकसर भूकंप आते रहते है. हिमालयी राष्ट्र में अब तक का सबसे भयावह भूकंप 2015 में आया था. उस समय 7.8 तीव्रता के भूकंप के कारण 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और 10 लाख से अधिक इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई थीं.

Share Now

\