विदेश की खबरें | ब्रिटेन से प्रत्यर्पण को रोकने वाली नीरव मोदी की ‘गोपनीय’ प्रक्रिया जल्द पूरी होने की संभावना नहीं
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

लंदन, 27 फरवरी ब्रिटेन की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को कहा कि प्रत्यर्पण को रोकने वाली नीरव मोदी से संबंधित ‘‘गोपनीय’’ प्रक्रिया के जल्द पूरा होने की संभावना नहीं है।

भारत में धोखाधड़ी और धनशोधन के आरोपों का सामना करने के लिए प्रत्यर्पण लड़ाई हारने के बाद नीरव लगभग छह साल से लंदन की जेल में है और एक ‘‘गोपनीय’’ प्रक्रिया के नतीजे आने तक रिमांड पर है।

नीरव लंदन उच्च न्यायालय में सुनवाई के लिए टेम्ससाइड जेल से वीडियो लिंक के माध्यम से पेश हुआ।

मामले में अपना मौखिक फैसला सुनाते हुए न्यायमूर्ति डेविड बेली ने कहा कि भारत में जन्मे व्यवसायी ने आपराधिक आरोपों से इनकार किया है और उसे दोषी नहीं ठहराया गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘वह ‘गोपनीय’ प्रक्रिया के नतीजे आने तक रिमांड पर है जिसके 2026 के अंत तक चलने की संभावना है... (और) इसके जल्द समाप्त होने की संभावना नहीं है।’’

ऐसा माना जाता है कि यह ब्रिटेन में शरण के लिए एक आवेदन को संदर्भित करता है, लेकिन ब्रिटेन की अदालतों में अब तक इसका केवल अप्रत्यक्ष संदर्भ ही आया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)