देश की खबरें | कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इंदौर में 52 वर्षीय महिला की मौत

इंदौर (मध्यप्रदेश), 12 जून इंदौर में टीबी और अन्य रोगों से पहले ही जूझ रही 52 वर्षीय महिला की कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी अंशुल मिश्रा ने बताया कि महिला ने शहर के शासकीय मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में बुधवार को आखिरी सांस ली।

उन्होंने बताया, ‘‘रतलाम की रहने वाली यह महिला पिछले कई साल से टीबी, दमा और मधुमेह की मरीज थी। सर्दी-खांसी की समस्या बढ़ने पर उसे दो दिन पहले एमआरटीबी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं।’’

मिश्रा ने बताया कि इस महिला की मौत को रतलाम जिले के कोविड-19 रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा क्योंकि वह वहां की रहने वाली थी।

उन्होंने बताया कि इंदौर जिले में एक जनवरी से लेकर अब तक कोविड-19 के कुल 69 मरीज मिले हैं जिनमें शामिल 74 वर्षीय महिला की मौत हो चुकी है।

जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में दम तोड़ने वाली यह बुजुर्ग महिला किडनी से जुड़ी गंभीर समस्या से पहले ही जूझ रही थी।

हर्ष

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)