नयी दिल्ली, 4 जुलाई : दिल्ली महिला आयोग (DCW) ने 12 साल के एक बच्चे को मुक्त कराया जिसे दयालपुर में एक आटा चक्की मिल में काम करने को बाध्य किया गया था. अधिकारियों के अनुसार आयोग को ई-मेल से सूचना मिली थी कि इस बच्चे को बिना तनख्वाह के मिल में 12 घंटे काम करने के लिए मजबूर किया जा रहा है.
आयोग की एक टीम ने शिकायत के सत्यापन के लिए इलाके का सर्वेक्षण किया और पाया कि यह बच्चा सुबह नौ बजे ही मिल में काम करने लग जाता है. उन्होंने कहा कि डीसीडब्ल्यू की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल आयोग के अन्य सदस्यों के साथ शनिवार को इस मिल में पहुंचीं. टीम को देखकर मिल मालिक ने बच्चे को एक कमरे में मेज के नीचे छिपा दिया. यह भी पढ़ें : Maharashtra: लातूर में चचेरी बहनों ने की आत्महत्या
बच्चे को मुक्त कराने के बाद दयालपुर थाने में उसका बयान दर्ज किया गया. मालीवाल ने थाना प्रभारी से इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने को कहा.