देश की खबरें | कर्नाटक में कोविड-19 के 9,894 मामले सामने आये, एक दिन की अब तक की सर्वाधिक संख्या
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, 13 सितंबर कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 9,894 नये मामले सामने आये। राज्य में एक दिन की यह अब तक की सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग के मुताबिक संक्रमण के 9,894 नये मामले आने से अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 4,59,445 पहुंच गई।

यह भी पढ़े | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कोरोना विजय रथ को हरी झंडी दिखाई: 13 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

वहीं, कोविड-19 के 104 और मरीजों की मौत होने से राज्य में कुल मृतक संख्या बढ़ कर 7,265 हो गई।

विभाग के मुताबिक संक्रमण के नये मामलों में 3,479 मरीज बेंगलुरू से हैं।

यह भी पढ़े | Hindi Diwas 2020: हिंदी दिवस विशेष पर जानें हिंदी से जुड़ी खास बातें.

अब से पहले, दो सितंबर को एक दिन में सर्वाधिक मामले (9,860) सामने आये थे।

विभाग ने बताया कि राज्य में कुल 99,203 मरीज अभी उपचाराधीन हैं, जिनमें से 807 आईसीयू में हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)