बेंगलुरु, तीन अक्टूबर कर्नाटक में शनिवार को कोविड-19 के 9,886 नये मरीजों के सामने आने के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,30,516 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण की वजह और 100 लोगों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 9,219 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है।
विभाग ने बताया कि शनिवार केा 8,989 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या पांच लाख के पार हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शनिवार को सामने आए 9,886 संक्रमितों में 3,925 मरीज अकेले बेंगलुरु शहर के हैं।
यह भी पढ़े | BJP ने जारी की बिहार और कर्नाटक के विधान परिषद उम्मीदवारों की पहली सूची लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट.
विभाग द्वारा जारी दैनिक कोविड-19 बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में अबतक 6,30,516 लोगों के वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है जिनमें 9,219 मृतक शामिल हैं जबकि 5,08,495 लोग ठीक हो चुके हैं।
बुलेटिन के मुताबिक राज्य में 1,12,783 उपचाराधीन मरीज हैं जिनमें से 1,11,942 निर्धारित अस्पतालों में पृथकवास में है और उनकी हालत स्थिर है जबकि 841 मरीजों को गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती किया गया है।
बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को राज्य में जिन 100 मरीजों की मौत दर्ज की गई, उनमें 21 अकेले बेंगलुरु शहर के हैं। इसके अलावा मैसुरु में 18, दक्षिण कन्नड में नौ, हासन-तुमकुरु में छह-छह, धारवाड़ में पांच, बेल्लारी-उत्तर कन्नड में चार-चार,बेलगावी-शिमोगा-उडुपी में तीन-तीन, बीरद-हावेरी-कलबुर्गी-कोप्पल और मांड्या में दो-दो, बेंगलुरु ग्रामीण-चमराजनगर-चिक्कमंगलुरु- दवनगेरे-गडग-रायचूर-विजयपुरा-यादगीर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि जिन जिलों में नये मामने आए हैं उनमें बेंगलुरु शहर के 3,925, मैसुरु के 1,514, हासन के 460, शिमोगा के 337, तुमकुरु के 302, बेंगलुरु ग्रामीण के 283, बेलगावी-दक्षिण कन्नड के 258-258 के संक्रमित शामिल हैं।
बुलेटिन के मुताबिक बेंगलुरु में अबतक सबसे अधिक 2,45,700 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं मैसुरु में 36,291 और बेल्लारी में 32,530 लोग अबतक इस महमारी की चपेट में आए हैं।
हालांकि, मरीजों के ठीक होने के मामले में भी बेंगलुरु शहर शीर्ष पर है। यहां अबतक 1,89,362 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं, बेल्लारी में 29,208 और मैसुरु में 28,465 लोगों ने कोविड-19 बीमारी को मात दी है।
बुलेटिन के मुताबिक कर्नाटक में अबतक 51,74, 652 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 84,922 नमूनों की जांच अकेले शनिवार को की गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY