जयपुर, 10 अप्रैल राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 98 नये मामले सामने आने से कुल मामलों की संख्या शुक्रवार रात तक 561 हो गयी।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार को जयपुर में 56 नये मामले सामने आए। ये मामले जयपुर के सबसे अधिक प्रभावित रामगंज इलाके से हैं। इन सभी मामलों में सैंपल घर-घर सर्वे के दौरान लिए गए थे।
वहीं ईरान से लाकर जैसलमेर में रखे गए आठ और लोग संक्रमित पाए गए हैं। जोधपुर के नागौरी गेट इलाके में पहले से ही संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के संपर्क वाले नौ और लोग वायरस संक्रमित मिले हैं।
नये मामलों में 12 बांसवाड़ा में, आठ पोकरण में और तीन झालावाड़ में आए हैं।
इस बीच वायरस संक्रमित 65 वर्षीय महिला की बृहस्पतिवार शाम मौत हो गयी।
एक अधिकारी के अनुसार, ‘‘रामगंज जयपुर से 65 साल की एक महिला को बुधवार को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्हें निमोनिया के साथ साथ उच्च रक्तचाप की शिकायत थीं। वे कोरोना संक्रमित थीं और उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था। उनकी बृहस्पतिवार को मौत हो गयी।'
जयपुर के रामगंज इलाके में कोरोना वायरस संक्रमण से यह पहली और शहर में दूसरी मौत है। इससे पहले पांच अप्रैल को गलता घाट के एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से हुई मौतों की संख्या आठ हो गयी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)