देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 के 9,793 नए मामले, 18 और लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 11 मई ओडिशा में कोविड-19 के 9,793 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,54,666 हो गई। वहीं, 18 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,215 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 94,829 हो गई।

अधिकारी ने बताया कि 9,793 नए मामलों में से 5,534 मामले पृथक केन्द्र में और अन्य संक्रमितों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान के क्रम में सामने आए।

उन्होंने बताया कि खुर्दा जिले में सर्वाधिक 1511 और इसके बाद सुंदरगढ़ में 1,018 मामले सामने आए। कटक में 641, मलकानगिरि, ढेंकानल और भद्रक के अलावा सभी 27 अन्य जिलों में 100 से अधिक नए मामले सामने आए।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘ यह बताते हुए बेहद दुख हो रहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमित 18 और मरीजों की विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई।’’

उन्होंने बताया कि अंगुल में चार, खुर्दा में तीन, कालाहांडी, रायगढ़ और सुंदरगढ़ में दो-दो लोगों की संक्रमण से मौत हुई। इनके अलावा बौद्ध, देवगढ़, गजपति, मलकानगिरि और पुरी में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

इसके अलावा, 53 अन्य मरीजों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई।

उन्होंने बताया कि राज्य में 4,57,569 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। ओडिशा संक्रमण दर 5.23 प्रतिशत है। राज्य में अभी तक 1.06 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है।

इस बीच, ओडिशा के चार नगर निगम क्षेत्र - कटक, राउरकेला, संबलपुर और बेरहामपुर में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)