बेंगलुरू, 15 मार्च कर्नाटक में कोविड-19 के 932 नए मामले सामने आए तथा इस बीमारी से सात और लोगों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 9.61 लाख हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 12,397 हो गई।
राज्य में आज 429 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई।
बेंगलुरु शहर में सबसे अधिक 550 मामले सामने आए।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि राज्य में अब तक कुल 9,61,204 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 12,397 लोगों की मौत हुई है और 9,39,928 लोग ठीक हो चुके हैं।
कर्नाटक में वर्तमान में 8,860 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से, 8,735 रोगियों की हालत स्थिर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)