देश की खबरें | कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के 9,319 नए मामले, 95 और मरीजों की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बेंगलुरु, छह सितंबर कर्नाटक में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,319 नए मामले सामने आए तथा महामारी से 95 और मरीजों की मौत हो गई।

इसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3.98 लाख हो गई।

यह भी पढ़े | कोरोना के हिमाचल प्रदेश एक दिन में 397 नए मरीज पाए गए: 6 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई।

विभाग के वक्तव्य के अनुसार राज्य में अब तक कोविड-19 के 2.92 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं और वतर्मान में 99,266 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Thomas Isaac Tests COVID-19 Positive: केरल के वित्त मंत्री थॉमस इसाक कोरोना पॉजिटिव, राज्य में COVID-19 के 3 हजार से अधिक नए केस.

बेंगलुरु शहरी में संक्रमण के 2,824 नए मामले सामने आए।

इसके अलावा मैसूरु में संक्रमण के 686 नए मामले सामने आए तथा पांच और मरीजों की मौत हो गई।

विभाग के अनुसार रविवार को 72,684 नमूनों की जांच की गई।

राज्य में अब तक 33.48 लाख नमूनों की कोरोना वायरस संक्रमण जांच की जा चुकी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)