देश की खबरें | मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले, एक की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिलांग, 22 अगस्त मेघालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 93 नए मामले सामने आए और कोविड-19 से एक और व्यक्ति की मौत हो गई।

इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,811 हो गई और मृतकों की संख्या सात पर पहुंच गई।

यह भी पढ़े | पंजाब में COVID-19 के 1,320 नए मामले, कुल मरीजों की संख्या 40,643 हुई: 22 अगस्त 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

स्वास्थ्य मंत्री ए एल हेक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य में कोविड-19 के 1,035 मरीजों का इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़े | Coronavirus in Delhi: राजधानी दिल्ली में आज COVID-19 के 1,412 नए मामले आए सामने, 14 की मौत, 1,230 हुए रिकवर.

उन्होंने कहा कि अब तक राज्य में इस महामारी की चपेट में आए 769 मरीज ठीक हो चुके हैं।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक अमन वार ने कहा कि नए संक्रमितों में से 25 सुरक्षाकर्मी हैं।

इस बीच उत्तर पूर्वी इंदिरा गांधी क्षेत्रीय स्वास्थ्य एवं चिकित्सा संस्थान में एक महिला की सर्जरी होनी थी लेकिन उसकी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद संस्थान के सर्जरी विभाग को बंद कर दिया गया।

अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि महिला के संपर्क में आए 19 लोगों को पृथक-वास में रखा गया है और उनकी जांच की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)