गुवाहाटी, सात जून असम में रविवार को कोविड-19 के 92 नये मामलों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,565 हो गई है। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने दी।
उन्होंने बताया कि सबसे अधिक 39 नये मामले होजाई जिले में आए हैं। इसके अलावा धुबरी में 24, नौगांव में 10, गोलाघाट में सात, माजुली में छह, लखीमपुर में पांच और धेमाजी जिले में एक मामला सामने आया है।
यह भी पढ़े | खालिस्तानी आतंकवादियों को हथियारों की आपूर्ति करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार.
सरमा के मुताबिक राज्य में एक हफ्ते में संक्रमितों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है। 31 मई को राज्य में 1,339 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी जबकि यह संख्या सात जून को बढ़कर 2,565 हो गई।
असम के सभी जिलों से कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। इनमें भी होजाई, कामरूप (मेट्रो) और गोलाघाट में सबसे अधिक कोविड-19 के मरीज मिले हैं।
नये मामलों में 74 संक्रमित बाहर से आए हैं। इनमें 25 मई को विशेष विमान सेवा शुरू होने के बाद कुवैत से लौटे 30 विमान यात्री शामिल हैं।
मंत्री के मुताबिक रविवार को संक्रमण मुक्त होने के बाद 27 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इसके साथ ही राज्य में अबतक 615 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
उन्होंने बताया कि जिन लोगों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी दी गई उनमें 13 सिलचर चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में भर्ती थे। वहीं हैलाकांडी सिविल अस्पताल से पांच, दीफू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से चार, फखरुद्दीन अली अहमद चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल और जोरहाट चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से दो-दो मरीजों को ठीक होने के बाद रविवार को छुट्टी दी गई।
डिब्रूगढ़ स्थित असम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल से भी एक मरीज को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई।
सरमा ने बताया कि राज्य में सामने आए 2,565 मामलों में 1,943 मरीज उपचाराधीन हैं जबकि चार मरीजों की मौत हुई है। वहीं, तीन मरीज दूसरे राज्यों में पलायन कर गए हैं।
उल्लेखनीय है कि चार मई को अंतर-राज्यीय आवाजाही को अनुमति दिए जाने के बाद से असम में कोविड-19 मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
सरमा ने कहा कि राज्य में कोविड-19 जांच की क्षमता को बढ़ाया गया है और असम सरकार का उद्देश्य संस्थागत पृथकवास को घटाना और गृह पृथकवास को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि साथ ही सरकार जांच की संख्या को और बढ़ा रही है।
असम के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की दैनिक बुलेटिन के मुताबिक अबतक राज्य में 1,46,605 नमूनों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)