चंडीगढ़, 25 जनवरी पंजाब सरकार ने बृहस्पतिवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 15 आईपीएस और 76 प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से तबादला कर दिया है।
एक आदेश के अनुसार, भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस)के वरिष्ठ अधिकारी विशेष पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा) आर.एन. ढोके को प्रवर्तन निदेशक, खनन, पंजाब के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
मनदीप सिंह सिद्धू को उप महानिरीक्षक (इंडिया रिजर्व बटालियन), पटियाला के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि जे. एलनचेझियन को डीआईजी कार्मिक के रूप में तैनात किया गया है।
सौम्या मिश्रा को फिरोजपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि हरमनदीप सिंह हंस को संयुक्त निदेशक अपराध, सतर्कता ब्यूरो का कार्यभार सौंपा गया है।
पंजाब पुलिस सेवा (पीपीएस) के अधिकारी गगन अजीत सिंह को एसएसपी सड़क सुरक्षा बल बनाया गया, जबकि आईपीएस अधिकारी प्रज्ञा जैन को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, (एडीसीपी-तृतीय) अमृतसर के रूप में नई तैनाती मिली।
आईपीएस अधिकारी तुषार गुप्ता को ज्योति यादव की जगह पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), मोहाली का कार्यभार संभालने के लिए कहा गया। यादव को एसपी (जांच), मोहाली बनाया गया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY