देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के 9,073 नए मामले आए, एक दिन में 49 प्रतिशत वृद्धि

कोलकाता, चार जनवरी पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोविड-19 के 9,073 नए मामले आए जो पिछले दिन के मुकाबले 49.27 प्रतिशत अधिक है। इनमें से करीब आधे मामले राजधानी कोलकाता के हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी।

राज्य में इस अवधि में 16 संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई है जिन्हें मिलाकर अबतक यहां महामारी से 19,810 लोगों की जान जा चुकी है। पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 6,078 नए मामले आए थे।

बुलेटिन के मुताबिक ताजा मामलों के साथ मंगलवार को राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 16,64,301 हो गई है।

विभाग ने बताया कि मंगलवार को आए नए मामलों में 4,759 मरीज कोलकाता के हैं जबकि एक दिन पहले यहां 1,958 मामले आए थे।

बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण से जान गंवाने वालों में सबसे अधिक पांच कोलकाता महानगर के हैं जबकि पड़ोसी जिले उत्तरी 24 परगना में तीन लोगों की मौत दर्ज की गई ।

विभाग ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 3,768 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)