मुंबई, 18 अक्टूबर महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 9,060 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 15,95,381 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने एक बयान में बताया कि महामारी के कारण 150 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 42,115 पहुंच गई।
बयान के अनुसार दिन के दौरान 11,204 और लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इसी के साथ राज्य में इस महामारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या 13,69,810 हो गई है।
राज्य में अभी 1,82,973 लोगों का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े | Durga Puja 2020: बंगाल में दुर्गा पूजा से पहले 2 पुलिसवालों की COVID-19 से मौत.
विभाग के अनुसार स्वस्थ होने की दर 85.86 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 2.64 प्रतिशत है।
मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), जिसमें मुंबई शामिल है, में दिन के दौरान 3,132 मामले सामने आये और 59 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही एमएमआर में मामलों की संख्या 5,53,381 और मृतकों की संख्या 17,293 पहुंच गई।
विभाग ने बताया कि अब तक 81,39,466 लोगों की जांच की गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)