देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से 9 और लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,013 हुई
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, 30 अगस्त बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से पिछले 24 घंटे के दौरान 9 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में अब तक 688 संक्रमितों की मृत्यु हो गयी, वहीं इस वायरस से राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,35,013 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पटना में पांच, बेगूसराय में दो तथा नालंदा एवं सीतामढी में एक—एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में संक्रमित होकर मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 688 हो गयी।

यह भी पढ़े | Tamil Nadu Extends Lockdown: तमिलनाडु में 30 सितंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM पलानीस्वामी ने किया ऐलान.

बिहार में शनिवार अपराहन 4 बजे से रविवार शाम 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 2,078 नए मामले प्रकाश में आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग के मामले बढ़कर 1,35,013 हो गये हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,07,730 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,629 मरीज इस अवधि में ठीक हो गए।

यह भी पढ़े | Gujarat Rains: गुजरात में बारिश का कहर, घेला नदी ने दिखाया अपना रौद्र रूप- Video.

बिहार में अब तक कुल 30,97,137 लोगों की जांच हुई है।

बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के मरीजों की संख्या 17,019 है और 1,17,305 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं और रोगियों के स्वस्थ होने की दर 86.88 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)