Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 892 कोरोना के नए मामले सामने आए, 16 मरीजों की मौत

हालांकि, रविवार 65,716 लोगों की जांच की गयी. महाराष्ट्र में अब तक 6,32,40,769 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य की राजधानी मुंबई में 252 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुईं, जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 7,58,467 हो गए और मरने वालों की संख्या 16,273 पर पहुंच गई.

Maharashtra COVID-19 Update: महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 892 कोरोना के नए मामले सामने आए, 16 मरीजों की मौत
कोरोना (Photo Credits: PTI)

मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 892 नये मामले सामने आए जबकि 16 मरीजों की मौत हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नये मामले सामने आने से संक्रमण के कुल मामले 66,17,654 हो गए और मृतक संख्या 1,40,388 हो गई है. पिछले 24 घंटों के दौरान 1,063 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में अबतक 64,59,108 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं जबकि 14,526 मरीज उपचाराधीन हैं. COVID-19 Update: देशभर में 24 घंटे में कोरोना से 526 लोगों की मौत, 10853 नए मरीज मिले, 12 हजार से ज्यादा हुए ठीक

हालांकि, रविवार 65,716 लोगों की जांच की गयी. महाराष्ट्र में अब तक 6,32,40,769 नमूनों की जांच की जा चुकी है. राज्य की राजधानी मुंबई में 252 नए मामले सामने आए और तीन मौतें हुईं, जिससे यहां कुल मामले बढ़कर 7,58,467 हो गए और मरने वालों की संख्या 16,273 पर पहुंच गई.

मुंबई संभाग में 435, नासिक संभाग में 141 मामले, पुणे संभाग में 244, कोल्हापुर संभाग में 29, औरंगाबाद संभाग में 13, लातूर संभाग में 21 और अकोला संभाग में तीन नये मामले सामने आये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Kal Ka Mausam, 12 July 2025: दिल्ली से लेकर यूपी, राजस्थान तक बारिश का दौर, जानें आपके राज्य में कल कैसा रहेगा मौसम

Pune: नाना पेठ में पत्नी और उसके दोस्त द्वारा प्रताड़ित किए जाने के बाद व्यक्ति ने की आत्महत्या, मृतक की पत्नी गिरफ्तार

Nitesh Rane on Raj Thackeray: 'हम हिंदुओं के चौकीदार, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता', नितेश राणे ने राज ठाकरे को फिर दिया चैलेंज

Ganeshotsav 2025: महाराष्ट्र का 'राज्य उत्सव' बना गणेशोत्सव, अब सरकार उठाएगी जश्न का पूरा खर्च

\