देश की खबरें | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 89 नए मामले आए

ईटानगर, 15 जनवरी अरुणाचल प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 89 नए मामले आए जो एक दिन पहले के मुकाबले 39 कम है। इसके साथ ही राज्य में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 56,227 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि नए मामलों में 26 संक्रमित राजधानी संकुल क्षेत्र के हैं जबकि पश्चिमी कामेंग जिले में 24, चांगलांग में 13, पापुम में सात और लोहित में छह और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ.लोबसांग जाम्पा ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान किसी संक्रमित की मौत दर्ज नहीं की गई है और इसलिए महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 282 पर स्थिर है।

उन्होंने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में इस समय 837 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि शुक्रवार को 28 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अबतक राज्य में 55,108 लोग महामारी को मात दे चुके हैं।

डॉ.जाम्पा ने बताया कि राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि राज्य में अबतक 12.14 लाख नमूनों की कोविड-19 जांच की गई है जिनमें शुक्रवार को जांचे गए 706 नमूने शामिल हैं।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ.दिमोंग पाडुंग ने बताया कि अबतक राज्य में 15,24,431 लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दी गई है। उन्होंने बताया कि अबतक 15 से 18 साल के 36,061 किशोरों को कोविड टीके की खुराक दी गई है जबकि 4,752 वरिष्ठ नागरिकों को बूस्टर खुराक दी गई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)