भुवनेश्वर, तीन जून ओडिशा में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 8,839 नए मामले सामने आए तथा राज्य में संक्रमण के मामले 7,90,970 पर पहुंच गए। यहां 42 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या 2,873 पर पहुंच गई।
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यहां संक्रमण के कारण मृत्यु दर 0.36 फीसदी तथा नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 6.61 फीसदी है।
स्वास्थ्य विभाग ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘42 कोविड मरीजों की मौत हो गई। इन मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था।’’
ओडिशा में 85,423 मरीजों का उपचार चल रहा है।
अधिकारी ने बताया कि अब तक 7,02,621 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक 1.19 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड संबंधी जांच की जा चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)